धनुष के मैनेजर पर तमिल एक्ट्रेस ने लगाया गंभीर आरोप:बोलीं- काम देने के बहाने कास्टिंग काउच की कोशिश की, कहा- एडजस्टमेंट करना होगा

0
9

तमिल टीवी एक्ट्रेस मान्या आनंद ने दावा किया है कि श्रेयस नाम के एक शख्स ने उनके साथ कास्टिंग काउच की कोशिश की, जो खुद को साउथ सुपरस्टार धनुष का मैनेजर बताता है। मान्या ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि श्रेयस लंबे समय से उनके साथ एडजस्टमेंट को लेकर बात कर रहा था। साथ ही काम दिलाने के नाम पर गलत तरीके की डिमांड कर रहा था। तमिल वेबसाइट Cineulagam को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने डिटेल में बताया कि कैसे श्रेयस ने उनसे और बाकी आर्टिस्ट से कांटेक्ट किया और उन्हें धनुष से जुड़ी एक नई फिल्म प्रोजेक्ट में शामिल होने का ऑफर दिया। इस दौरान उनसे श्रेयस ने ऐसी डिमांड की, जो उन्हें आपत्तिजनक लगे। मान्या याद करते हुए बताती हैं कि श्रेयस उनसे कहा कि ये एक एडजस्टमेंट और कमिटमेंट हैं। इस पर उन्होंने पूछा- ‘कैसी कमिटमेंट? मुझे क्यों कमिटमेंट देनी होगी?’ मान्या बताती हैं कि मैंने उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि मैं इस तरह के किसी भी ऑफर में शामिल नहीं होना चाहती हैं लेकिन श्रेयस मुझे मजबूर करता रहा। श्रेयस ने मुझसे कहा- ‘आप धनुष सर के होते हुए भी नहीं मानेंगी?’ इतना ही नहीं, मान्या ने यह भी दावा किया कि श्रेयस ने उन्हें धनुष के प्रोडक्शन हाउस, वंडरबार फिल्म्स के लोकेशन की जानकारी भी भेजी और मिलने के लिए कहा। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें स्क्रिप्ट भी भेजी थी, जिसे उन्होंने नहीं पढ़ा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मान्या ने कहा- ‘मैंने इसे नहीं पढ़ा। मैं यह फिल्म नहीं कर रही हूं। हम कलाकार हैं। हम कुछ और काम कर रहे हैं। आप हमसे काम तो लेते हैं, लेकिन बदले में कुछ और की उम्मीद नहीं करते। अगर हम आपकी डिमांड मान लेते, तो हमारा नाम कुछ और होता। मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि लोग इस चलन को पहचानें और इसे सुलझाएं।’ फिलहाल धनुष या उनके मैनेजर श्रेयस का इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है। वहीं, धनुष जल्द ही डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here