धमतरी की आरु साहू, युवा स्टार सेवा समिति सम्मानित:मुख्यमंत्री ने लोककला सहित उत्कृष्ट कार्यों के लिए युवा रत्न पुरस्कार दिया

0
1

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की युवा स्टार सेवा समिति खुरतुली और लोक गायिका आरु साहू को ‘युवा रत्न सम्मान’ से नवाजा गया है। उन्हें लोककला सहित अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान मिला। जिला कलेक्टर ने दोनों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 12 जनवरी, सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित समारोह में यह सम्मान प्रदान किया। खेल-युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के आठ युवाओं को सम्मानित किया गया। धमतरी की युवा स्टार सेवा समिति खुरतुली को स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्वच्छता, साक्षरता, महिला उत्थान, सामाजिक जागरूकता, नशामुक्ति, मतदाता जागरूकता और जल स्रोतों के संरक्षण जैसे अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ‘छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान’ के साथ 5 लाख रुपए का चेक दिए। वहीं, लोक गायिका आरु साहू को लोककला में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘युवा रत्न सम्मान’ और 1 लाख रुपए का चेक मिला। आरु साहू छत्तीसगढ़ की एक लोकप्रिय लोक गायिका हैं, जो अपने छत्तीसगढ़ी गानों और छठ पूजा गीतों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी कला के माध्यम से राज्य की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। युवा स्टार सेवा समिति के अध्यक्ष हिरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि उनकी समिति पिछले 10 सालों से स्वास्थ्य, शिक्षा और जन जागरूकता सहित अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की ओर से दिए गए इस राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here