धमतरी के नगरी थाना पुलिस ने 2 लाख 65 हजार रुपए की चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 74 हजार रुपए का चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें चांदी के जेवर, नगदी और चोरी की रकम से खरीदी गई एक बाइक शामिल है। यह घटना 7 अक्टूबर की रात नगरी थाना क्षेत्र में हुई थी। वार्ड क्रमांक 10, लाइनपारा निवासी मनोज कुमार जैन ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार रात करीब 9:30 बजे जैन मंदिर में भक्ति कार्यक्रम देखने गया था। घर के चैनल गेट पर ताला लगा हुआ था। रात 11.30 बजे वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का अलमारी और लाकर खुला हुआ था। जैन परिवार के अनुसार, चोरों ने घर से 2 लाख 15 हजार रुपए कैश, एक चांदी का करधन, आठ जोड़ी चांदी की पायल और एक चांदी का सिक्का चुरा लिया था। मनोज कुमार जैन की शिकायत पर नगरी थाना में एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ में जुर्म स्वीकारा पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों में जंगलपारा, रानी दुर्गावती चौक, नगरी निवासी तामेन्द्र यादव (19), पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे (19) और जंगलपारा, स्कूल के पास, नगरी निवासी लक्की गुप्ता (19) शामिल हैं। चोरी का माल बरामद तामेन्द्र यादव से चोरी किए गए चांदी के जेवर (करधन, आठ जोड़ी पायल, एक चांदी का सिक्का) और 20 हजार रुपए कैश बरामद किए गए। पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे से चोरी की रकम से खरीदी गई एक काली रंग की बाइक जब्त की गई, जबकि लक्की गुप्ता से 25 हजार रुपए कैश बरामद हुए। कुल 1 लाख 74 हजार रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
