धमतरी में ट्रक के पीछे घुसी बोलेरो:दो युवक घायल, ओवरटेक के चक्कर में हादसा, बोलेरो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त

0
13

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार शाम एक बोलेरो वाहन ट्रक से टकरा गया। बोलेरो ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई। जिससे बोलेरो का सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अर्जुनी थाना क्षेत्र के संबलपुर बोड़रा के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बोलेरो ट्रक में ही फंस गई। बोलेरो में सवार दो युवक राहुल नेताम (20) और छत्रपाल ध्रुव (24) घायल हो गए। दोनों ग्राम मोहन्दी मगरलोड के रहने वाले हैं। घटना के समय रायपुर की ओर से आ रही ट्रक (नंबर CG08 L 0579) संबलपुर बोड़रा मोड़ पर थी। ओवरटेक के चक्कर में हादसा तभी धमतरी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने ओवरटेक करने की कोशिश की और ट्रक में जा घुसी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। रक्तदान सेवा समिति की एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। हालांकि ट्रक को आगे बढ़ाने के बाद भी बोलेरो को निकालना मुश्किल हो रहा था। ट्रक को जोरदार टक्कर मारने से बोलेरो का सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में ही चिपक गया। बताया जा रहा है पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here