धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित:सनी के बेटे करण ने किया गंगा में प्रवाहित, पूरा देओल परिवार रहा मौजूद

0
1

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों का बुधवार सुबह हरिद्वार में गंगा में विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद रहे। अस्थियों का विसर्जन सनी देओल के बेटे करण देओल ने किया। परिवार सुबह हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर स्थित एक निजी होटल के घाट पर पहुंचा, जहां पंडितों की उपस्थिति में धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं। विसर्जन के बाद परिवार तुरंत होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी गई थी। गौरतलब है कि अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। मंगलवार को हरिद्वार पहुंचा था देओल परिवार इससे पहले मंगलवार को एक्टर सनी-बॉबी देओल के साथ उनका पूरा परिवार धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर हरिद्वार के पीलीभीत होटल में पहुंच गया था। शाम के समय होटल से एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सनी देओल होटल की बालकनी में चाय पीते हुए दिख रहे थे। 9 दिन पहले हुआ धर्मेंद्र का निधन 89 की उम्र में धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था, काफी लंबे समय से बीमार चल रहे एक्टर ने मुंबई में स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली थी। इसके बाद उसी दिन ही मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, संजय दत्त समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं थी। दिलीप कुमार की फिल्म देख चढ़ा हीरो बनने का चस्का 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने पिता के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। पढ़ाई के दिनों में ही उन्हें फिल्मों का शौक लग गया था, खासकर दिलीप कुमार की फिल्मों का। साल 1948 में जब वे सिर्फ 13 साल के थे, तब उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म ‘शहीद’ देखी थी और उसी समय उन्होंने हीरो बनने का फैसला कर लिया था। लेकिन 19 साल की उम्र में उनके पिता ने उनकी शादी प्रकाश कौर से करा दी। 1958 तक वे एक बच्चे के पिता भी बन चुके थे। इसी बीच धर्मेंद्र ‘फिल्मफेयर’ मैगजीन का न्यू टैलेंट हंट जीत गए, और यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। दो साल बाद उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ रिलीज हुई, जिसे तब के नामी डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी ने बनाया था। फिल्म बहुत बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन धर्मेंद्र की सादगी, लुक और बॉडी लैंग्वेज ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रही, जो उन्होंने 89 साल की उम्र में की। 65 साल लंबे करियर में धर्मेंद्र ने कुल 307 फिल्मों में काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here