धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए जीतेंद्र:टीवी शो इंडियन आइडल 16 के सेट पर ‘ही-मैन’ को दी गई श्रद्धांजलि

0
1

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर जीतेंद्र हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 16 में नजर आए। शो में ‘यादों की बारात’ नाम का स्पेशल एपिसोड रखा गया। इस एपिसोड में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शो में जीतेंद्र अपने पुराने दोस्त धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए। चैनल द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट्स धर्मेंद्र पर फिल्माए गए गाने गा रहे थे। यह सेगमेंट धर्मेंद्र को समर्पित था। शो के टीजर में जीतेंद्र और धर्मेंद्र की फिल्म धरमवीर का गाना सात अजूबे इस दुनिया में बैकग्राउंड में बजता नजर आया। वहीं, इस दौरान जीतेंद्र ने कहा कि धर्मेंद्र बहुत महान इंसान थे और उनका उनकी जिंदगी में बड़ा योगदान है। शो के जज और सिंगर-रैपर बादशाह भी इस दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए। शो में बादशाह ने बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा, “धरम पाजी पंजाब की असली खुशबू थे। अब लगता है जैसे वो खुशबू हमारी मिट्टी से चली गई है। वो सबके आइडल थे, सबके प्यारे धरम पाजी।” उन्होंने आगे कहा, “धरम जी, जहां भी हैं, खुश रहें, सुकून में रहें।” बादशाह ने धर्मेंद्र की एक मशहूर शायरी भी दोहराई, जो वे अक्सर कहा करते थे, “सब कुछ पाकर भी, हासिल-ए-जिंदगी कुछ भी नहीं, कमबख्त जान क्यों जाती है जाते हुए।” एक्टर धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ। उनके निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे देओल परिवार के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। जीतेंद्र भी धर्मेंद्र के परिवार से मिलने पहुंचे। दोनों की दोस्ती लगभग पांच दशक पुरानी थी। धर्मेंद्र और जीतेंद्र ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘धरमवीर’, ‘धरम करम’ और ‘किनारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here