धार के बाग में डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को वैश्विक जिओपार्क का दर्जा मिल सकता है। यहां डायनासोर के जीवाश्म और अन्य भूगर्भीय धरोहर संरक्षित हैं। विशेषज्ञों ने उद्यान का निरीक्षण कर इसकी अनुशंसा की है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और शोध को बढ़ावा मिलेगा।