धार जिले के मनावर में चैतन्यधाम स्थित भगवान महावीर दिगंबर जिनालय (Jain Temple Manawar) में रविवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब 20 किलो चांदी के आभूषण और छह महीने से संचित दानपेटी चोरी कर ली। चोरी की कुल अनुमानित राशि करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है।