रणवीर सिहं की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आज जारी हो चुका है। 4 मिनट 7 सेकेंड का ये धमाकेदार ट्रेलर बेहतरीन एक्शन सीन, डायलॉग्स और खून-खराबे से भरपूर है। ट्रेलर में अर्जुन रामपाल का इंटेंस लुक नजर आया है। ट्रेलर की शुरुआत ISI के मेजर इकबाल बने अर्जुन रामपाल के डायलॉग ‘मेजर इकबाल जिस पर मेहरबान हो जाएं, उनका मुस्तकबिल बदल जाता है’ से होती है। अर्जुन रामपाल का फिल्म में नेवर सीन बिफोर लुक देखने मिलने वाला है। ट्रेलर में अगला परिचय रणवीर सिंह का होता है, जो फिल्म में खुफिया एजेंट की भूमिका में हैं। आर.माधवन ने फिल्म में अजय सान्याल की भूमिका निभाई है। उनके किरदार का परिचय डायलॉग- ‘मुंह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद करना जरूरी है’ से होता है। इसी तरह ट्रेलर सभी किरदारों के बेहतरीन डायलॉग्स से भरपूर है। रहमत डकैत का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना का डायलॉग- ‘जो वादा किया गया, उसे भूलने की गुस्ताखी मत करना, रहमान डकैत की दी हुई मौत बड़ी कसाई-नुमा होती है’ बेहद इंटेंस रखा गया है। संजय दत्त की ट्रेलर में बेहतरीन एंट्री दिखाई गई है, जिसका म्यूजिक स्कोर भी काफी शानदार है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भावुक हुए रणवीर सिंह मंगलवार को फिल्म धुरंधर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद रही। इस दौरान रणवीर सिंह मीडिया से बातचीत में काफी भावुक हो गए। नम आंखों के साथ एक्टर पसीना पोछते दिखे। 5 दिसंबर को रिलीज होगी धुरंधर फिल्म धुरंधर को निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो इससे पहले फिल्म ऊरीः द सर्जिकल स्ट्राइक बना चुके हैं। जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का कंपोजिशन शाश्वत ने किया है, जिसमें सिंगर जैस्मिन और हनुमानकाइंड ने आवाज दी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन फीमेल लीड हैं।
