धुरंधर की कमाई की रफ्तार हुई धीमी:शुक्रवार को पहली बार एक दिन की कमाई 10 करोड़ रुपए से नीचे, जानिए इक्कीस का कलेक्शन

0
5

फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्तों तक मजबूत पकड़ बनाए रखी, जिसके बाद अब पांचवें हफ्ते में इसकी रफ्तार हल्की कम होती दिखी है। थिएटर में रिलीज के पांचवें शुक्रवार को फिल्म की एक दिन की कमाई पहली बार 10 करोड़ रुपए से नीचे आ गई। फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो अब तक के लगातार मजबूत आंकड़ों की तुलना में गिरावट मानी जा रही है। हालांकि, ट्रेड जानकारों के मुताबिक, लंबे समय तक चलने वाली फिल्मों में ऐसा स्लोडाउन सामान्य माना जाता है। भारत में फिलहाल धुरंधर करीब 3,800 स्क्रीन्स पर चल रही है, लेकिन 1 जनवरी को रिलीज हुई धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस के बाद इसकी स्क्रीन्स में कमी आने लगी है। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि धुरंधर और इक्कीस दोनों फिल्मों को जियो स्टूडियोज द्वारा बैक (समर्थित) किया गया है। ऐसे में धुरंधर की लगभग 50 प्रतिशत स्क्रीन्स अगस्त्य नंदा स्टारर फिल्म इक्कीस को दे दी गई हैं। फिल्म इक्कीस का कलेक्शन फिल्म इक्कीस में अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी इसमें अहम किरदारों में हैं। 1 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि, दूसरे दिन इसके कलेक्शन में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह दो दिनों में फिल्म का कुल घरेलू नेट कलेक्शन 10.5 करोड़ रुपए रहा। वहीं, धुरंधर का भारत में कुल कलेक्शन अब 747.75 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। ग्लोबल लेवल पर फिल्म पहले ही पठान (1,055 करोड़ रुपए) और जवान (1,160 करोड़ रुपए) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ चुकी है। फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 1,162.25 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर ली है। धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त, राकेश बेदी और दानिश पंडोर जैसे कलाकारों ने काम किया है। मेकर्स ने इसके सीक्वल धुरंधर 2 की रिलीज डेट भी तय कर दी है, जो 19 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here