धुरंधर के शरारत गाने पर पाकिस्तानी लड़कियों का डांस वायरल:यूजर्स बोले- बहिष्कार के बाद इतना क्रेज; पाकिस्तान में बैन है रणवीर सिंह की फिल्म

0
4

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर भले ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बैन है लेकिन उसकी चर्चा अब भी जारी है। फिल्म के गाने वहां की शादियों में धूम मचा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पाकिस्तानी लड़कियां फिल्म के ‘शरारत’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। सामने आए वीडियो में दो लड़कियां वेडिंग वेन्यू पर शरारत गाने पर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘पाकिस्तानी धुरंधर को बहुत पसंद कर रहे हैं। शायद वे आदित्य धर को निशान-ए-पाकिस्तान दे देंगे।’ एक यूजर ने लिखा- ‘बैन के बावजूद फिल्म को लेकर इतना क्रेज है। वाह।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘पाकिस्तान सबसे घटिया देश है, उन्होंने कहा था कि हम धुरंधर का बहिष्कार करेंगे, अब वे धुरंधर के गाने पर नाच रहे हैं, मीम्स, रील्स, टिक टॉक बना रहे हैं।’ वहीं, इससे पहले भी पड़ोसी से मुल्क की शादी से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तीन लड़कों ने फिल्म के टाइटल ट्रैक जोगी पर जमकर डांस किया था। उस वीडियो में भी वहां मौजूद लोग परफॉर्मेंस को एंजॉय और लड़कों को चीयर करते दिखे थे। बता दें कि फिल्म धुरंधर में शरारत गाने टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान पर फिल्माया गया है। गाने को शाश्वत सचदेवा ने लिखा और कंपोज किया है। इसे जैसमीन सैंडलस और मधुबंती बागची ने अपनी आवाज दी है। वहीं, आदित्य धर की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म को पाकिस्तान के साथ-साथ बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में बैन का सामना करना पड़ा। बैन के बावजूद, धुरंधर 2025 में ओवरसीज में सबसे सफल भारतीय फिल्म चुकी है। फिल्म ग्लोबली पहले ही ₹1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here