कोई काम दिलाने की बात करे और वो भी पुलिस तो क्या कहेंगे, ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में सीधी के जमोड़ी की महिला के साथ हुआ। बातों में उलझाकर उसका विश्वास जीत लिया फिर रकम लेकर उसे काम नहीं दिलवा सकी। महिला का सब्र टूटा तो शिकायत करने के लिए पहुंच गई थाने।