टॉप न्यूज़ नकाबपोश बदमाशों ने थाने के पास होटल पर चलाई गोली, फैली दहशत By - September 13, 2024 0 118 FacebookTwitterPinterestWhatsApp होटल साया के बाहर पौने सात बजे के करीब मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश आए। उन्होंने होटल पर निशाना साधकर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर होटल का स्टाफ दौड़कर बाहर आया, लेकिन तब तक गोली चलाने वाले नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए थे।