नपा भी नियम भूली: किसी भी गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं

0
2

भास्कर न्यूज | तखतपुर तखतपुर नगर पालिका में सरकारी नियमों का खुला उल्लंघन देखने को मिल रहा है, जहां कचरा संग्रहण से लेकर निर्माण कार्य में लगे लगभग सभी वाहन बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। यह स्थिति न केवल मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि इसके पीछे पेट्रोल-डीजल की अफरा-तफरी किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है। नगर पालिका के पास 10 मिनी टीपर, एक टीपर, तीन ट्रैक्टर, एक स्काई लिफ्टर और एक जेसीबी सहित कई वाहन हैं। इनमें से हाल ही में खरीदे गए वाहनों (जैसे छोटे टीपर और जेसीबी) पर भी नंबर प्लेट नहीं है। नए नियमों के अनुसार, वाहन बिना नंबर प्लेट के शोरूम से बाहर नहीं आ सकते, ऐसे में सवाल उठता है कि ये वाहन नगर पालिका तक बिना नंबर प्लेट के कैसे पहुंचे। जनप्रतिनिधि दबी जुबान में बताते हैं कि इस लापरवाही की मुख्य वजह डीजल की अफरा-तफरी है। हर महीने एक से डेढ़ लाख रुपए के डीजल का बिल बनाया जाता है, और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की अस्पष्टता का लाभ उठाया जा सकता है। बिना नंबर प्लेट के ये वाहन खुलेआम मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन आम जनता पर चालान काटने वाली पुलिस इन सरकारी वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा: सिंह ^नगर पालिका तखतपुर के सीएमओ अमरेश सिंह ने लापरवाही स्वीकार करते हुए कहा कि सभी गाड़ियों को नंबर जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा, यह लापरवाही है। संबंधित प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा और निर्देश दूंगा कि वाहनों पर नंबर प्लेट तुरंत लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here