29.3 C
Bhilai
Thursday, December 26, 2024

नहाते वक्त पानी भरे गड्ढे में फंसा बेबी-एलीफेंट…VIDEO:जंगल में शावक का इंतजार करता रहा हाथियों का दल; ग्रामीणों ने रास्ता बनाकर निकाला

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी का एक शावक पानी भरे खेत के गड्ढे में फंस गया। काफी देर तक वो गड्ढे से निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पाया। यहां के ग्रामीणों ने फावड़े से रास्ता बनाया, फिर शावक निकल सका। हाथियों का दल जंगल में इंतजार करता रहा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला लैलूंगा रेंज के बॉर्डर से लगे चिल्कागुड़ा गांव का है। जानकारी के मुताबिक लैलूंगा रेंज में 41 हाथी का दल विचरण कर रहा है। सोमवार की सुबह तकरीबन 7 बजे दल जंगल से निकलकर खेत में पहुंच गया। यहां एक बड़े गड्ढे में पानी भरा हुआ है, जहां सभी हाथी नहाने उतर गए। शावक को छोड़कर जंगल में भागे हाथी इस दौरान शावक भी नहाने के लिए उतर गया। काफी देर तक हाथियों का दल यहां रहा, लेकिन बाद में हाथी गड्ढे से निकलकर जंगल की ओर चले गए। लेकिन शावक वहीं फंस गया। इस दौरान वो गड्ढे में इधर-उधर होता रहा। कोशिश करता रहा, लेकिन निकलने में नाकाम रहा। ग्रामीणों और वनकर्मी ने मिलकर निकाला खेत में बने गड्ढे में फंसे शावक की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। घरघोड़ा और लैलूंगा एसडीओ समेत वनकर्मी मौके पर पहुंचे। शावक को बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरू किया। वनकर्मी और ग्रामीणों ने गड्ढे को फावडे़ से खोदकर बराबर किया, जिससे शावक बाहर निकल सका। दूर खड़ा था हाथियों का दल, नहीं किया हमला इस दौरान जंगल किनारे दूर में हाथियों का दल भी था। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि जब ग्रामीण हाथी को निकालने के लिए मदद कर रहे थे, तो एक हाथी ग्रामीणों को देखते हुए आगे बढ़ रहा था, लेकिन उसने किसी पर हमला नहीं किया। जब शावक बाहर निकला, तो दौड़कर वह दूर चले गया। करीब 2 साल का होगा शावक घरघोड़ा एसडीओ केपी डिंडोरे ने बताया कि शावक करीब 2 साल का होगा। वह बाहर निकलकर वापस अपने झुंड में चला गया है। हाथियों को लेकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है, ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे। ………………………. छत्तीसगढ़ में हाथियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें रायगढ़ में तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत:52 हाथियों का दल नहा रहा था, चिंघाड़ने से ट्रैकर्स को पता चला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के हाटी में एक हाथी शावक की पानी में डूबने से मौत हो गई। हाथियों का दल जंगल से निकलकर नहाने के लिए तालाब में पहुंचा था, तभी यह हादसा हुआ। वन विभाग मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles