नमस्कार,
आज टॉप जॉब्स में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की 6110 वैकेंसी समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में टीना डाबी के जल पुरस्कार जीतने समेत 4 खबरें। और टॉप स्टोरी में वायरल सरकारी टीचर समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स 1. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भर्ती राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी RSPCB ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर समेत अन्य के 100 पदों पर भर्ती निकाली है। 40 साल तक के संबंधित विषय में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 16 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 10-12 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स environment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक 2. IRCTC में 64 पदों पर भर्ती भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के 64 पदों पर भर्ती निकाली है। 28 साल तक के होटल मैनेजमेंट डिग्री होल्डर्स 18 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स irctc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. पंजाब आंगनबाड़ी में 6110 पदों पर भर्ती पंजाब आंगनबाड़ी में वर्कर और हेल्पर के 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए सामाजिक सुरक्षा एंव बाल विकास विभाग (SSWCD) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। 37 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स 10 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स wcd.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 4. उत्तराखंड में नर्सिंग ऑफिसर के 180 पदों पर भर्ती उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। 18 से 42 साल तक के नर्सिंग डिग्री होल्डर्स 10 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स ukmssb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… करेंट अफेयर्स 1. IAS टीना डाबी को ‘जल पुरस्कार 2025’ 2. केंद्र ने 17 नए मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी 3. ईरान में भारतीयों के लिए फ्री वीजा सर्विस पर रोक 4. राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (NGRA) का ऐलान टॉप स्टोरी 1. देश में 5 करोड़ से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई क्लाइमेट चेंज की वजह से प्रभावित UNICEF की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में 5.4 करोड़ भारतीय बच्चों की पढ़ाई हीटवेव, सूखा या दूसरी पर्यावरणीय वजहों से प्रभावित हुई है। भारतीय बच्चों की पढ़ाई को सबसे ज्यादा नुकसान हीटवेव के कारण हुआ है। अप्रैल 2024 में उत्तर-प्रदेश, बिहार, राजस्थान और दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया जिसकी वजह से स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार, अत्यधिक गर्मी से न सिर्फ स्कूल बंद होते हैं बल्कि इससे बच्चों की याद रखने की क्षमता, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। इससे बच्चों की सीखने की क्षमता पर असर पड़ता है। उन इलाकों में जहां लैंगिक भेदभाव, गरीबी और इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कमियां हैं, वहां क्लाइमेट क्राइसिस से और खराब स्थिति हो जाती है। UNICEF का कहना है भारत के स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर भी क्लाइमेट क्राइसिस का सामना करने के लिए तैयार नहीं है। कई ग्रामीण स्कूलों में कूलिंग सिस्टम, वेंटिलेशन की व्यवस्था और साफ-सुथरा पीने का पानी नहीं है। जब स्कूल लंबे समय तक बंद रहते हैं तो इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ता है। स्कूलों पर मिड-डे मील और सामाजिक सुरक्षा के लिए निर्भर स्टूडेंट्स को ऐसे ही उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है। पूरी रिपोर्ट यहां देखें 2. ‘Noge माने नाक, Iey माने आंख’ पढ़ाते टीचर वायरल छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी पढ़ा रहे एक टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में टीचर बच्चों को अंग्रेजी के बेसिक शब्द गलत पढ़ाता नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीचर को निलंबित कर दिया है। यह घटना बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के प्राथमिक पाठशाला मचानडांड कोगवार की है। इस स्कूल में 42 बच्चे पढ़ते हैं जिनके लिए कुल 2 टीचर नियुक्त किए गए हैं। वायरल वीडियो में बच्चों को गलत स्पेलिंग सिखाता टीचर सहायक शिक्षक LB प्रवीण टोप्पो है। Nose को NOGE लिखा, Eye को लिखा IEY वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने सरकारी टीचर्स और सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। वीडियो में टीचर ने ब्लैकबोर्ड पर कई बेसिक स्पेलिंग गलत लिखी हैं। जैसे- Nose (नाक) – Noge Eye (आंख) – Iey Ear (कान) – Eare इसके अलावा दिनों के नाम और सामान्य रिश्तों जैसे Father (पिता), Mother (मां) जैसे बेसिक शब्द भी गलत लिखे गए हैं। किसी ने छिपकर यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी थी। 3. GATE 2026 एग्जाम शेड्यूल जारी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने GATE 2026 की डिटेल्ड पेपर-वाइज एग्जाम लिस्ट जारी कर दी है। पेपर वाइज शेड्यूल यहां देखें ——————-
