नाती की जान बचाने के लिए दादी देशी कट्टे से लैस दो लुटेरों से भिड़ गई। हाथापाई के दौरान लुटेरों ने वृद्वा को गोली मार दी। घटना में 60 वर्षीय वृद्धा उर्मिला बाई की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस वारदात में कियोस्क संचालक संचू गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।