टॉप न्यूज़ नादरा स्टैंड से नहीं, भारत टाकीज चौराहे से निकलेगा अनंत चतुर्दशी पर चल समारोह, मेट्रो के काम के चलते रूट में बदलाव By - September 13, 2024 0 122 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पुराने भोपाल शहर में भारत टाकीज पुल के पास मुख्य मार्ग पर मेट्रो का काम चल रहा है, इसलिए इस वर्ष चौराहे से चल समारोह शुरू होगा। नगर निगम, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों के साथ समारोह मार्ग का निरीक्षण किया।