छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक नाबालिग लड़के को अर्धनग्न कर पीटा गया है। पिटाई के वक्त कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया है। आरोपियों ने पिटाई के बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। मारपीट का वीडियो आने के बाद कांग्रेस ने साय सरकार पर हमला बोला है। VIDEO 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। कांग्रेसियों ने इसे सोशल मीडिया साइट इंस्टा पर पोस्ट कर लिखा है कि BJP सरकार में तालिबानी हुकूमत चल रही है। छत पर ले जाकर पीटा गया पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थकों ने अंबिकापुर के जिस वीडियो को छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री आईडी से पोस्ट किया है, उस वीडियो में कुछ युवक एक नाबालिग को छत पर ले गए हैं। छत पर उसकी बेदम पिटाई करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि नाबालिग गांजा पीने का आदि है, जिसकी हरकतों के कारण पिटाई की गई है। 2 घंटे तक मारपीट, वीडियो किया वायरल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक कह रहे हैं कि ये पिटाई पिछले 2 घंटे से लगातार चल रही है। नाबालिग को जैसे ही डंडे पड़ रहे हैं, नाबालिग चिल्लाने लगता है, लेकिन पीटने वाले युवक उसे छोड़ नहीं रहे हैं। सरगुजा पुलिस के अधिकारियों तक वीडियो पहुंचा तो मामले की जांच शुरू की गई। आरोपियों की पुलिस ने की पहचान सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। मारपीट करने वालों की पहचान कर ली गई है। वे गांधीनगर थाना क्षेत्र के हैं। पीड़ित का पता नहीं चला है। पीड़ित की पहचान होने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। छत्तीसगढ़ में मारपीट से संबंधित और भी खबरें पढ़िए… 1. छत्तीसगढ़ में BJP नेता ने हॉस्पिटल मैनेजर को पीटा, VIDEO: थप्पड़ बरसाए, दोनों के बीच हाथापाई हुई; महिला के ऑपरेशन को लेकर हुआ विवाद छत्तीसगढ़ के कोरबा में भाजपा के एक नेता ने अस्पताल में घुसकर प्रबंधक की पिटाई कर दी। भाजपा नेता ने पहले थप्पड़ मारा और फिर दोनों के बीच हाथापाई हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। दोनों पक्षों ने FIR दर्ज कराई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़िए पूरी खबर… 2. रायपुर में युवक की पिटाई का VIDEO: बैठाकर तड़ातड़ मारे थप्पड़, बोले- तुमको दादा लोगों के पर्सनल मैटर में नहीं बोलना चाहिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। खुलेआम नशा करते हुए एक युवक को घेरकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बदमाश एक युवक से गाली-गालौज कर मारपीट कर रहे हैं। यह वीडियो डीडी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पढ़िए पूरी खबर…