टॉप न्यूज़ नीमच में प्याज के दाम लुढ़के, किसानों ने फसल हंकवाई और पशुओं से चरवाई; लागत तक न निकलने से नाराजगी बढ़ी By Krishna - November 22, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जिले में प्याज के दाम लुढ़के तो किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया। प्याज के दाम गिरने से किसानों में नाराजगी का माहौल है। जिले के एक किसान ने खेत में खड़ी प्याज की फसल को रोटावेटर से हंकवा दिया जबकि दूसरे किसान ने पशु की फसल में पशु चरा दिए।