नेपाल चुनावों के लिए भारत ने 60 पिकअप ट्रक भेजे:सुनीता विलियम्‍स NASA से रिटायर, खेलो इंडिया विंटर गेम्‍स शुरू; 22 जनवरी के करेंट अफेयर्स

0
3

नमस्‍कार, आज करेंट अफेयर्स में सबसे बड़ी खबर रहीं एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स के NASA से रिटायरमेंट और अटल पेंशन योजना को साल 2030-31 तक की मंजूरी। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स रिटायर हुईं एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने 27 साल बाद अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA यानी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन से रिटायरमेंट लिया। NASA ने 20 जनवरी को ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी। उनका रिटायरमेंट 27 दिसंबर 2025 से लागू हुआ है। नेशनल (NATIONAL) 2. मत्स्य पालन विभाग ने 83 देशों के एम्बेसडर के साथ कॉन्फ्रेंस की 21 जनवरी को मत्स्य पालन विभाग ने 83 पार्टनर देशों के एम्बेसडर और हाई कमिश्नर के साथ राउंड टेबल बैठक की। नई दिल्ली में हुए सम्मेलन की अध्यक्षता मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने की। 3. लेह में खेलो इंडिया विंटर गेम्स शुरू 20 जनवरी को लेह में खेलो इंडिया विंटर गेम्स (KIWG) 2026 शुरू हुआ। ये इस इवेंट का 6वां संस्‍करण है, जो हर साल केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में खेला जाता है। 4. अटल पेंशन योजना को साल 2030-31 तक की मंजूरी 21 जनवरी को केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना को साल 2030-31 तक जारी रखने को मंजूरी दी। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 5. कैजाद भरूचा HDFC के डायरेक्टर री-अपॉइन्ट हुए 20 जनवरी को कैजाद भरूचा HDFC के डायरेक्टर री-अपॉइंट हुए। वे 19 अप्रैल 2026 तक डायरेक्‍टर पद पर रहने वाले थे। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 6. भारत ने नेपाल सरकार को 60 पिकअप वाहनों की पहली खेप सौंपी 20 जनवरी को भारत ने नेपाल सरकार को 650 पिकअप वाहन में से 60 पिकअप की पहली खेप सौंपी। ये पिकअप चुनावी मदद के लिए भेजी गईं हैं। आज का इतिहास 22 जनवरी: ये खबर भी पढ़ें…. समुद्री हवाओं से 13 देशों की यात्रा करेगा INS सुदर्शिनी:’वैलेंटीनो रेड’ नाम से मशहूर फैशन डिजाइनर गारवानी का निधन; 21 जनवरी के करेंट अफेयर्स नमस्‍कार, आज करेंट अफेयर्स में सबसे बड़ी खबर रहीं नितिन नबीन के भाजपा अध्‍यक्ष बनने और समुद्री हवाओं से 13 देशों की यात्रा करने निकले INS सुदर्शिनी की। जानते हैं, ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here