टॉप न्यूज़ नोटों से किया बेटे का तुलादान… 10-10 रुपये की गड्डियों से तौला, 10 लाख रुपये मंदिर को दिए By - September 13, 2024 0 175 FacebookTwitterPinterestWhatsApp माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या नहीं करते। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सामने आया है। जहां एक पिता ने मनोकामना पूरी होने पर अपने बेटे को नोटों की गड्डियों से तौल दिया। इसके बाद पूरी राशि मंदिर को दान कर दी।