14.8 C
Bhilai
Wednesday, January 22, 2025

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे:कार्लोस अल्काराज को 4 सेट में हराया; ज्वेरेव ने भी अपना क्वार्टरफाइनल जीता

24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टेनिस के ओलिंपिक चैंपियन जोकोविच ने मेंस सिंगल्स में तीसरी सीड स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 4 सेट तक चले मुकाबले में पिछड़ने के बाद हराया। मेलबर्न के रोड लेवर एरिना में दूसरी ओर जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी अपना क्वार्टर फाइनल जीत लिया। पहला सेट हारने के बाद जीते जोकोविच
37 साल के जोकोविच ने पेरिस ओलिंपिक के गोल्ड मेडल मैच में भी अल्काराज को ही हराया था। जोकोविच के खिलाफ 21 साल के अल्काराज ने पहला सेट 6-4 से जीता। जोकोविच ने वापसी की और दूसरा सेट 6-4 के अंतर से ही अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने अपना दबदबा कायम रखा और आखिरी 2 सेट 6-3, 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। ज्वेरेव ने दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की
दूसरी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के टॉमी पॉल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल जीता। ज्वेरेव को शुरुआती 2 सेट जीतने में मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने 7-6, 7-6 के अंतर से दोनों सेट जीत लिए। पॉल ने वापसी की और तीसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया। ज्वेरेव ने फिर कमबैक किया और चौथा सेट 6-1 के अंतर से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स इवेंट में बेस्ट ऑफ 5 होता है। सबसे पहले 3 सेट जीतने वाला प्लेयर विजेता होता है। जोकोविच के नाम 24 ग्रैंडस्लैम
जोकोविच ने अपने करियर में 24 ग्रैंडस्लैम जीते हैं, इनमें सबसे ज्यादा 10 बार उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन पर ही कब्जा किया। जोकोविच ने 7 बार विंबलडन का खिताब भी जीता है। वहीं उनके नाम 4 US ओपन और 3 फ्रेंच ओपन के खिताब भी हैं। अल्काराज कभी ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं जीते
टेनिस के उभरते खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज 4 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। हालांकि, वे अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा नहीं कर सके। उन्हें पिछले साल भी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने पिछले साल जोकोविच को हराकर ही दूसरी बार विंबलडन जीता था। वे 1-1 बार फ्रेंच ओपन और US ओपन के चैंपियन भी बन चुके हैं। टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम
टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं, चारों हर साल खेले जाते हैं। जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से इसकी शुरुआत होती है। मई में फ्रेंच ओपन खेला जाता है, फिर जुलाई में इंग्लैंड के लंदन शहर में विंबलडन होता है। सितंबर में US ओपन होता है, यह साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम है। चारों की ऐतिहासिक मान्यताएं अलग-अलग हैं। विंबलडन सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है, इसकी शुरुआत 1877 में हुई थी। ——————————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 अनाउंस की भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज 22 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगी। इंग्लैंड ने पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। 6 से 12 फरवरी तक वनडे सीरीज के 3 मैच होंगे। फिर 19 फरवरी से पाकिस्तान और UAE में चैंपियंस ट्रॉफी भी शुरू हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles