टॉप न्यूज़ न्यायालयों में पूरी सुनवाई के दौरान अधिकारियों को खड़े रहने की नहीं होगी बाध्यता, अपमानजनक टिप्पणियों पर भी रोक By Krishna - January 5, 2026 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp न्यायालयों में अधिकारियों के सम्मानजनक व्यवहार के तय नए मानकों में कहा गया है कि अधिकारियों को अनावश्यक रूप से न्यायालय में तलब न किया जाए। प्रमुख सचिव व राज्य के मुख्य सचिव को नए नियमों के तहत अब आवश्यक होगा तभी उन्हें तलब किया जाएगा।