न्यू-ईयर सेलिब्रेशन…नियम तोड़ा-नशे में मिले तो पेरेंट्स को जाएगा फोन:हुड़दंग पर इवेंट संचालक होंगे जिम्मेदार, रायपुर में 26 जगहों पर पुलिस बल तैनात

0
6

नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर रायपुर सहित पूरा छत्तीसगढ़ तैयार है। सेलिब्रेशन में किसी तरह का विवाद ना हो और अवैध गतिविधियां ना हो, इसलिए रायपुर पुलिस ने कमर कस ली है। नियम तोड़ते और नशे में मिले तो पेरेंट्स को फोन जाएगा। नए साल का सेलिब्रेशन CCTV कैमरे के सामने होगा। ग्राहक ने गलती की तो इवेंट्स संचालकों पर एक्शन होगा। रायपुर पुलिस की गाइडलाइन के मुताबिक, अगर बिना लाइसेंस वाली शराब बेची जाती है, ड्रग्स बांटे जाते हैं या रात 10:30 बजे के बाद म्यूजिक बजाया जाता है, तो मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इस साल आबकारी विभाग ने 12 लोगों को लाइसेंस दिए हैं। पिछले साल ये संख्या 42 थी। 26 स्थानों पर करीब 500 अलग-अलग पुलिस बल तैनात हैं। हुड़दंग होने पर संचालक जिम्मेदार बिना लाइसेंस शराब परोसने पर कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों या वाहनों में शराब सेवन कराने पर भी कानूनी कार्रवाई होगी। कार्यक्रम के दौरान हुड़दंग या सूखे नशे का प्रयोग पाए जाने पर संचालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। परिजनों को जाएगा फोन- एसएसपी एसएसपी लाल उम्मेद सिंह के अनुसार संचालकों ने आयोजन में जिस भी ग्राहक को बुलाया है, उनकी पूरी जिम्मेदारी संचालक की होगी। आयोजन में शराब पीकर ग्राहक यदि मदहोश होगा, तो उसको घर तक पहुंचाना होगा। पुलिस की जांच के दौरान नाबालिग युवक-युवती नशे में और नियम तोड़ते हुए मिलेंगे तो उनके परिजनों को फोन कर थाने बुलाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here