पंजाबी एक्टर के शोरूम में 2 करोड़ की चोरी:मोहाली में चोरों ने तिजोरी तोड़ी नहीं, खोलकर सोने-हीरे के गहने ले गए

0
9

पंजाब के मोहाली में पंजाबी एक्टर कुलजिंदर सिद्धू के ज्वेलरी के शोरूम में चोरी हो गई। चोरों ने उस तिजोरी को निशाना बनाया, जिसे आम आदमी खोल भी नहीं सकता। एक्टर के भाई के मुताबिक चोर 2 करोड़ रुपए के सोने-हीरे के कीमती गहने चुराकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है। एक्टर के भाई की 2 बड़ी बातें… परिवार बोला- कोई सुरक्षा व्यवस्था अपराधियों को नहीं रोक पाई
कुलजिंदर सिद्धू के परिवार ने कहा कि कोई भी सुरक्षा व्यवस्था अपराधियों को रोक नहीं पाई। यह घटना पंजाब में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों का एक चिंताजनक उदाहरण है, जिससे व्यापारी वर्ग में भय का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस बोली- मामले को जल्द हल किया जाएगा
थाना सिटी इंचार्ज सतविंदर सिंह ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है। फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही इस मामले को हल कर लेगी और चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here