पंजाबी सिंगर खान साब का दर्द झलका:बोले- अभी अम्मी-अब्बू की डेथ हुई, लेकिन शो करने जा रहा, आयोजक दर्द नहीं समझते

0
10

पंजाब के मशहूर सिंगर खान साब का कलाकारों की जिंदगी को लेकर दर्द झलका है। सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन्होंने कलाकारों का दर्द बयां किया। इस दौरान उनका गला भर आया और आंसू निकल आए। खान साब ने कहा कि मैं आगरा में एक शो करने जा रहा हूं। अभी अम्मी को दुनिया से गए सवा महीना नहीं हुआ और अब्बू को 20 दिन। मगर, आयोजक मजबूरी नहीं समझते। शो पहले से बुक था। आप कैंसिल नहीं कर सकते। देखो कैसे मजबूरी है कि घर पर अम्मी-अब्बू की डेथ हुई है और मुझे लोगों को नचाना पड़ेगा। उनका एंटरटेनमेंट करना पड़ेगा। खान साब की मां परवीन बेगम का 26 सितंबर को लंबी बीमारी के बाद चंडीगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया था। इसके बाद 13 अक्टूबर को खान साब के पिता इकबाल मुहम्मद का नहाते समय हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। मां और अब्बू को याद करते हुए खान साब ने ये बातें कही…. मां फोन करती थी तो उठा नहीं पाता था, अब नंबर ही रह गया
खान साब ने कहा कि कई बार मैं शो में व्यस्त रहता था। इस दौरान कई बार मुझे मां फोन करती थीं। बिजी होने पर मैं फोन नहीं उठा पाता था। वो हैलो…हैलो करती रहती थीं। उनका वॉयस नोट मेरे मोबाइल में सेव हो जाता था। अब इसी फोन पर उनकी कॉल का इंतजार रहता है। अब फोन में मोबाइल नंबर ही रह गया है। वो अब कभी फोन नहीं करेंगी। मां पूछती थी खाना खा लिया है क्या, आज मैं कब्र पर बताकर आया
खान साब ने आगे कहा कि मेरे शो से पहले मां हमेशा पूछती थी कि बेटा खाना खा लिया या नहीं। अब पूछने वाली नहीं रही। मैं आगरा के लिए निकलने से पहले मां की कब्र पर गया और बताकर आया हूं कि मां खाना खाकर निकला हूं, तुम चिंता मत करना। अस्पताल में बीमार छोड़कर अमेरिका जाना पड़ा
खान साब ने एक वाकया सुनाते हुए कहा कि जब मां बहुत बीमार थी तो उन्हें लुधियाना के DMC अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बीच मेरा अमेरिका में शो आ गया। मैं मां को बीमार छोड़ बिना बताए निकल गया। जब उनसे किसी ने अस्पताल में पूछा कि खान कहां है तो मां ने कहा मुझे पता है वो अमेरिका गया है। मुझे बताकर नहीं गया। मैंने बातें करते हुए सुन लिया था। इतनी भोली थी मेरी मां। पिता की गाड़ी लेने की ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाया
खान साब ने कहा कि जब मां बीमार थीं तो पिता ने एक बार ऐसे ही कह दिया कि बेटा बड़ी गाड़ी लेनी है। मैंने अब्बू को कहा कि मेरे कुछ शो हैं। इनको निपटाकर गाड़ी लेंगे, लेकिन वो दुनिया से चले गए। उनके जाने का बड़ा झटका लगा। उनकी इच्छा थी गाड़ी से कपड़ा वो हटाएंगे। अब जल्दी ही नई गाड़ी लेकर अब्बू की इच्छा को पूरा करना है। मां के निधन के वक्त कनाडा में थे खान साब
खान की माता सलमा परवीन का निधन 26 सितंबर को हुआ था। उस दिन सिंगर खान साब का कनाडा के सरी में शो था। इस शो को खान साब ने भारत और पाकिस्तान के पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की मदद को फंड जुटाने के लिए आयोजित किया था। हालांकि, शो से पहले ही सिंगर को अपनी मां की मौत की सूचना मिल गई। उन्होंने कनाडा में शो को कैंसिल करवा दिया और फ्लाइट पकड़कर रात को ही भारत लौट आए थे। वह दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे कपूरथला में अपने पैतृक गांव भंडाल दोना पहुंचे थे, जहां उनकी मां को सुपुर्द ए खाक किया गया था। कपूरथला में जन्मे, गैरी संधू ने दिया खान साब नाम
सिंगर खान साब का जन्म पंजाब के कपूरथला में हुआ। उनका असली नाम इमरान खान है। पंजाबी सिंगर गैरी संधू के साथ एल्बम करने के दौरान संधू ने इनका नाम चेंज कर खान साब कर दिया। इसका खुलासा खुद खान साब ने कपिल शर्मा के शो में किया था। इसके बाद वह खुद भी इसी नाम से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here