पंजाबी सिंगर काशीनाथ गोल्ड का 10 तोले सोने का कड़ा लौटाने से सुर्खियों में आ गए हैं। लुधियाना में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उन्हें एक व्यक्ति ने यह सोने का कड़ा दिया। कड़े को हाथ में लेते ही सिंगर काशीनाथ ने कहा- ये तो सोने का कड़ा है। 10 तोले से कम का नहीं है। 10 लाख इसकी कीमत होगी। मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता। इसे लिया तो गुरुओं-पीरों से ली शिक्षा खत्म हो जाएगी। इससे प्यार हो गया तो मेरी इबादत ही खत्म हो जाएगी। सिंगर काशीनाथ हरियाणा के कैथल में जन्मे हैं लेकिन इस वक्त मोहाली में रहते हैं। सिंगर ने कड़ा हाथ में पकड़ कहीं अहम बातें लुधियाना में हुए जगराते में पहुंचे थे सिंगर
10 तोले सोने का कड़ा लौटाने की ये घटना शनिवार रात लुधियाना में हुए जागरण की है। ये जागरण जय मां अंबे क्लब ने करवाया था। धार्मिक कार्यक्रम बाबा जीवन सिंह नगर की गली नंबर-1 में हुआ। सिंगर ने कड़ा लौटाने के अंत में कहा कि आपने मेरे सिर पर हाथ रख दिया, इतना ही बहुत है, जिंदा रहे तो बार-बार मिलेंगे, मर गए तो हरिद्वार मिलेंगे।
