मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक्सीडेंट हो गया है। उन्हें गंभीर घायल हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जवंदा हिमाचल में बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। बाइक चलाते वक्त वह सड़क पर गिर गए। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। फोर्टिस अस्पताल की ओर से सिंगर राजवीर को लेकर बयान जारी किया गया। बताया गया कि जवंदा को 27 सितंबर को फोर्टिस अस्पताल, मोहाली रेफर किया गया था। दोपहर 1:45 बजे बेहद गंभीर हालत में उन्हें आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया। सुबह एक सड़क दुर्घटना में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं और फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में स्थानांतरित होने से पहले सिविल अस्पताल में उन्हें हृदयाघात भी हुआ था। आपातकालीन और न्यूरोसर्जरी टीमों ने तुरंत उनका मूल्यांकन किया। फिलहाल, उन्हें वेंटिलेटर पर पर रखा गया, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उधर, हादसे का पता चलते ही सिंगर कंवर ग्रेवाल, कुलविंदर बिल्ला, एक्टर कर्मजीत अनमोल, सिंगर आर नेट, सुरजीत खान, जीत जगजीत और मलकीत रॉनी भी फोर्टिस अस्पताल पहुंच गए हैं। उन्होंने जवंदा के परिजनों ने बात की है। सिंगर राजवीर जवंदा से जुड़ी अहम बातें… पंजाब ने नेताओं ने राजवीर के साथ हुए हादसे पर जताया दुख घटनास्थल को लेकर असमंजस की स्थिति
सीनियर शिअद नेता अर्शदीप सिंह कलेर ने फोर्टिस अस्पताल पहुंचकर राजवीर जावंदा का हाल जाना है। उन्होंने बताया कि डाक्टरों का कहना है कि जावंदा की हालत नाजुक बनी हुई है, मगर प्रयास जारी हैं, हम सभी को उनके लिए दुआएं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हादसे के बारे में भी अभी कुछ क्लियर नहीं है, कोई कह रहा है कि उनके आगे ट्रक आया है और कोई कह रहा है कि मोटरसाइकिल के सामने भैंस आई है। परिवार को भी इस संबंधी ज्यादा जानकारी नहीं है। उधर, पंजाबी सिंगर जीत जगजीत ने सिंगर से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कि वह बद्दी से शिमला की तरफ जा रहे थे। इस दौरान एक गए गाय आ गई थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के बद्दी जिले के ASP अशोक ने बताया कि उनके एरिया में ऐसा कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है। जिले के सभी पुलिस थानों और चौकियों से भी कन्फर्म किया गया है। मगर, अब तक इस तरह के हादसे की कोई सूचना नहीं मिली है।