राज्य में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू, कारगिल, वर्धमान, ओसवाल जैसी कंपनियों ने निवेश किया। नीदरलैंड्स की कंपनी डी ह्यूज ने 150 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक पशु फ़ीड प्लांट स्थापित किया। इस प्लांट की वार्षिक क्षमता भविष्य में 240 किलोटन तक बढ़ाई जाएगी।
