पंजाब में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर निगरानी बढ़ी:कमल कौर भाभी की हत्या के बाद सख्त हुई पुलिस; 100 से अधिक विवादित पोस्ट हटवाए

0
4

बीते दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर कट्टरपंथी सिख समूहों के हमलों के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। अब ऐसे फेमस सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जा रही है, जो अश्लील, भड़काऊ या कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाला कंटेंट डालते हैं और पहले भी विवादों में रह चुके हैं। स्टेट पुलिस की साइबर सेल अब तक करीब 100 विवादित पोस्ट चिह्नित कर चुकी है, जिन्हें हटाने के लिए संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को रिपोर्ट भेजी गई है। यह कार्रवाई 9 जून को इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर ‘भाभी’ की हत्या के बाद शुरू हुई। उन्हें एक निहंग और कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह मेहरों ने जान से मार दिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब सोशल मीडिया पर डाले जा रहे कंटेंट को आंतरिक सुरक्षा के नजरिए से भी देखा जा रहा है। जांच में ऐसे कई इन्फ्लुएंसर्स सामने आए हैं जिनकी पोस्टों को आपत्तिजनक या भड़काऊ माना जा रहा है। एकाउंट्स को चिह्नित कर की जा रही समीक्षा जानकारी इकट्‌ठे करने के बाद ऐसे अकाउंट्स की पहचान की जा रही है, जो भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट डालते हैं। इसके बाद उनके कंटेंट की समीक्षा कर कार्रवाई की जाती है। जिन पोस्टों को चिह्नित किया गया है, उनमें वीडियो व कमेंट भी शामिल हैं जो भड़काऊ मानी जा रही हैं। इनसे अन्य इन्फ्लुएंसर्स को धमकियों का खतरा बढ़ा है। दो साल में 8 हजार पोस्टें हटवाई जा चुकीं पुलिस आंकड़ों के अनुसार पिछले दो वर्षों में साइबर सेल ने सोशल मीडिया से करीब 8,000 आपत्तिजनक पोस्ट हटवाई हैं। इनमें वे पोस्टें भी शामिल हैं, जिनमें युवक हथियारों के साथ दिखाई देते हैं। शिकायत मिलने के बाद ही किसी इन्फ्लुएंसर की गतिविधि पर निगरानी रखी जाती है, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से संपर्क कर सामग्री हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है। अगर प्लेटफॉर्म्स कार्रवाई नहीं करते तो आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(b) के तहत कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाती है। कुछ महीनों में बढ़ी गतिविधियां बनी चिंता बीते कुछ महीनों में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को निशाना बनाया जा रहा है और ये घटनाएं बढ़ी हैं। सिर्फ कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर ‘भाभी’ ही इसकी शिकार नहीं हुई। कई और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं, जिनको निशाना बनाया गया। कंचन कुमारी का कत्ल कर दिया गया, जबकि अन्य धमकियों तक सीमित रहे। दीपिका लूथरा ने अकाउंट डिलीट किया इसी क्रम में अमृतसर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा ने धमकियां मिलने की शिकायत की। दीपिका ने कहा कि निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने उसे कुछ महीने पहले बुलाया और धमकाया था। जिसके बाद उसने पोस्टें डिलीट भी कर दी। लेकिन कंचन कुमारी की हत्या के बाद उसे दोबारा से धमकियां मिली हैं। अंत में उसे अपना अकाउंट ही डिलीट करना पड़ा। हालांकि पुलिस दीपिका को धमकियां देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अन्य की जांच व खोज जारी है। इसके अलावा दीपिका को पुलिस सुरक्षा दी गई है। प्रीत जट्‌टी को भी मिली धमकियां एक अन्य इन्फ्लुएंसर सिमरजीत कौर उर्फ ‘प्रीत जट्टी’ को भी चरमपंथी तत्वों से धमकियां मिलने की जानकारी सामने आई है। तरनतारन जिले से संबंधित यूट्यूबर प्रीत जट्टी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए दावा किया था और एसएसपी तरनतारन को शिकायत में कहा था कि उसको विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। रोजर संधू के घर ग्रेनेड हमला इन सभी घटनाओं से पहले जालंधर के मक़सूदा में इन्फ्लुएंसर रोजर संधू को निशाना बनाया गया था। उसके घर के बाहर ग्रेनेड फेंका गया था। इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी ने ली थी। उसने आरोप लगाया था कि यूट्यूबर द्वारा इस्लाम के खिलाफ की गई टिप्पणियों के विरोध में यह हमला किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here