पंत को BCCI से फिटनेस क्लियरेंस मिला:दिल्ली से रणजी खेलेंगे; साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं

0
1

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को BCCI की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस मिल गया है। इसका मतलब है कि वे दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लेंगे। इतना ही नहीं, पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज से टेस्ट टीम में वापसी भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज में दिल्ली की ओर से खेलकर अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी। सिलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने दैनिक भास्कर को बताया कि उन्हें पंत के फिट होने की जानकारी NCA ने दी है। ऋषभ को रणजी मैच खेल कर मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कहा गया है। दिल्ली का मैच अरुण जेटली स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश में होना है। यह मैच 25 अक्टूबर से शुरू होगा। इस मैच में एक सिलेक्टर भी होगा। 28 साल के ऋषभ वर्तमान में बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में रिहैब कर रहे हैं। उन्होंने रिकवरी का एक वीडियो भी पोस्ट किया था।… मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल हुए थे पंत ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे में चोटिल हुए थे। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स ने यॉर्कर पंत के पंजे पर लगी। इस चोट के कारण वे 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल सके थे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके चोट के कारण ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज छोड़नी पड़ी थी। उनकी जगह ध्रुव जुरेल और नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया था। टीम इंडिया ने 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल सर्किट में वापसी की उम्मीद ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित करके साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका की टीम नवंबर महीने में भारतीय दौरे पर आ रही है। पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। अफ्रीकी टीम यहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी। ——————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here