पंत पहले भारतीय विकेटकीपर, टेस्ट की दोनों पारियों में शतक:रूट के 210 कैच पूरे, गावस्कर ने ऋषभ को जंप लगाने को कहा; मोमेंट्स-रिकार्ड्स

0
5

भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया है। सोमवार को मैच के चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 364 रन पर ऑलआउट हो गई। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में स्टंप्स तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड जीत से 350 रन दूर है। ऋषभ पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बने, जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया। जो रूट ने टेस्ट में 210 कैच पूरे किए, उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी की। सुनील गावस्कर ने पंत को सेंचुरी के बाद जंप लगाने को कहा। पढ़िए IND Vs ENG टेस्ट के चौथे दिन के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स अब मोमेंट्स… 1. राहुल का का कैच ब्रूक ने छोड़ा
38वें ओवर की पांचवीं बॉल पर केएल राहुल को जीवनदान मिला। जोश टंग ने 138 किमी/घंटा की रफ्तार से बैक ऑफ लेंथ बॉल डाली गई। बॉल पांचवें स्टंप की लाइन से अंदर की तरफ स्विंग कर रही थी। राहुल ने उसे हल्के हाथों से गली की दिशा में खेलने की कोशिश की, बॉल स्लिप में ब्रुक के पास गई और उन्होंने आसान कैच छोड़ दिया। राहुल इस समय 58 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 2. गावस्कर ने शतक के बाद पंत को जंप लगाने को कहा ऋषभ पंत ने सेंचुरी लगाने के बाद अपना मशहूर समरसॉल्ट सेलिब्रेशन (एक्रोबेटिक जंप) नहीं किया। स्टैंड में मौजूद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हाथ से इशारा करके पंत से वही स्टाइल दोहराने की रिक्वेस्ट भी की, लेकिन पंत ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि महज 48 घंटे पहले ही गावस्कर ने पंत को लेकर अपनी पुरानी आलोचना, ‘स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड’ को बदलकर ‘सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब’ कहा था। पंत ने पहली बार जंप वाल सेलिब्रेशन IPL 2025 में दिखाया था, जब उन्होंने लीग के इतिहास में अपना दूसरा शतक लगाया था। दो दिन पहले, हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने शतक लगाने के बाद जंप लगाकर सेलिब्रेट किया था। 3. पंत ने रूट की बॉल पर हैट्रिक बाउंड्री लगाई
71वां ओवर डाल रहे जो रूट की बॉल ऋषभ पंत ने लगातार 3 बाउंड्री लगाई। नीचे पढ़ें किस बॉल पर क्या हुआ… 4. टंग को एक ओवर में 3 विकेट, शार्दूल-सिराज और बुमराह आउट
91वें ओवर में जोश टंग ने 2 बैटर्स को आउट किया। उन्होंने…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here