19.1 C
Bhilai
Thursday, December 26, 2024

पं. प्रदीप मिश्रा बोले-क्रिसमस पर बच्चों को जोकर न बनाएं:लाल ड्रेस-टोपी की जगह शिवाजी और महाराणा-प्रताप के कपड़े पहनाइए, 31st शिवालयों में मनाएं

रायपुर में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने क्रिसमस को लेकर कहा कि, अपने बच्चे को लाल ड्रेस और टोपी पहनाकर जोकर मत बनाइए। जिससे उनकी हंसी उड़ जाए। अपना धर्म छोड़कर किसी दूसरे धर्म में जाकर जूठन मत खाइए। अपने बच्चों को कपड़े पहनाना है, तो वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप और झांसी की रानी के कपड़े पहनाइए। उन्होंने सनातनियों से अपील की है कि, वे नया साल शराब की दुकानों पर नहीं बल्कि शिव मंदिरों में मनाएं। दरअसल, रायपुर के सेजबहार में 24 से 30 दिसंबर शिव महा-पुराण कथा का आयोजन किया गया है। बुधवार को पं. प्रदीप मिश्रा की कथा का दूसरा दिन है। सनातन से बड़ा कुछ नहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, अपने सनातन धर्म को प्रबल और मजबूत करने का प्रयास करिए। अपना धर्म छोड़कर किसी दूसरे धर्म में जाकर जूठा मत खाइए। अपने यहां रूखा सूखा जो मिल रहा वो खाइए। तुम दुनिया की थोड़ी चमक-धमक देखकर सनातन धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म की ओर चले जाते हो। सनातन धर्म से बड़ा कुछ नहीं है। गुरु नानक देव जी ने सनातन को बचाने और रक्षा के लिए अपने बाल तक बढ़ा लिए थे और जटा तक बांध ली थी। धर्म रक्षा सनातन की रक्षा बहुत जरूरी है। कहां भटक रहे हो। 31st को शराब की बोतल और चैत्र नव वर्ष में गंगाजल खुलता है पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, अभी लोग 31st मनाएंगे। ऐसा कुछ नहीं हुआ केवल कैलेंडर बदलता है। आप जैसे थे वैसे के वैसे ही रह गए। इन सब का क्या मतलब। जब बसंत बदले मेरे भारत की भूमि की हरियाली बदले, आपके चेहरे की रौनक बदले और आपका दिल प्रफुल्लित हो वो चैत्र का महीना तब मालूम पड़ता है कि नया वर्ष आया है। एक ओर 31 तारीख को दारू की बोतल खुलती है और भारतीय नए चैत्र के नए वर्ष में गंगाजल खुलता है। अंग्रेजी नए वर्ष 31st को लोग पी-पीकर गटर में मिलते हैं। चैत्र सनातनी नव वर्ष में लोग मंदिर और शिवालय में मिलते हैं। न्यू ईयर शिवालयों में मनाएं ​​​​​​​पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, मेरा सनातनियों से निवेदन है। आप 31 दिसंबर मना रहे हो मानाओ, हमारी तरफ से छूट है। लेकिन यह याद रखना 31st के दिन भी शराब की दुकान पर नहीं बल्कि कुबरेश्वर धाम और महाकाल की भूमि पर जाइए। हमारे रायपुर में शिवालय, राम मंदिर, चंपारण का चंपेश्व महादेव है। छत्तीसगढ़ के प्राचीन शिवालय में जाइए। अगर न्यू ईयर मनाना है, तो भगवान शंकर की शरण में जाकर मनाओ। ……………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… कांग्रेस बोली- सौरभ चंद्राकर से प्रदीप मिश्रा के क्या संबंध: ED करे पूछताछ, बीजेपी ने कहा- संतों के कार्यक्रम से बेचैन क्यों होते हैं कांग्रेसी रायपुर के सेजबहार में कचावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है। इस बीच कांग्रेस ने महादेव सट्टा ऐप मामले में प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की मांग की है। कांग्रेस ने पूछा है कि, प्रदीप मिश्रा खुद बताएं कि वे ऐप प्रमोटर्स के सम्पर्क में कैसे आए? पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles