टॉप न्यूज़ ‘पकड़ सको तो पकड़ लो 6161’… अपराधियों ने पुलिस को दी थी खुली चुनौती, अब हाथ-पैर जोड़ रहे By - December 23, 2024 0 147 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयुष जैन और सचिन झरिया ने 6161 नाम से गैंग बनाई है। इस गैंग ने क्षेत्र में कई अपराधों को अंजाम दिया। 15 दिन पहले एक कारोबारी पर जानलेवा हमला करने के बाद से दोनों फरार थे और पुलिस को चुनौती दे रहे थे।