कांग्रेस 20 साल से सरकार से बाहर है। जानवर की पूछ पोंगली में डालने पर भी सीधी नहीं होती टेड़ी ही रहती है, कांग्रेसी की हालत भी वैसे ही है। पता नहीं क्या खाकर पार्टी चलाते हैं। उन्होंने कहा कि बालाघाट के नाम से पहले अधिकारी डरते थे, आने की तो बात छोड़ो। सरकार ने कमर कस ली है।
