टॉप न्यूज़ पति का इलाज कराने गए महिला धोखाधड़ी की शिकार, गंवाए 2.72 लाख रुपये, तीन लोगों पर केस दर्ज By Krishna - November 5, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद में फिर एक बार धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां बीमार उप निरीक्षक की पत्नी जादू टोने की आशंका में पति का इलाज कराने धोखाधड़ी का शिकार हो गई है, छलपूर्वक 2 महिला और एक पुरुष ने 2 लाख 72 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।