छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पति से अफेयर के शक में महिला ने स्कूली छात्रा की पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि नाबालिग छात्रा उसके पति से कॉल पर बातें करती थी, मना करने पर भी वह नहीं मानी। मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, मंगलवार (6 जनवरी) को जनकपुर इलाके में महिला 9वीं की छात्रा को समझाने ही पहुंची थी। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। बीच सड़क पर मारपीट करने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक दूसरे को बाल खींचकर, नाखून से नोचते दिख रहे हैं। पहले देखिए ये तस्वीरें- छात्रा के चेहरे पर कई जगह नाखून के निशान घटना के दौरान महिला और छात्रा के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। इस मारपीट में छात्रा के चेहरे पर कई जगह नाखून के निशान आ गए। यह घटना सार्वजनिक स्थान (बीच बाजार) पर हुई, जिसके चलते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। सूचना मिलने पर जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस महिला को थाने लेकर आई, जबकि छात्रा घटना स्थल से चली गई थी। जनकपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी, लेकिन छात्रा वहां मौजूद नहीं थी। पति से बात करने को पर नाराज थी महिला मारपीट करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती है। महिला का कहना है कि वह छात्रा से अपने पति से बात करने को लेकर नाराज थी। उसने छात्रा को कई बार समझाया था कि वह उसके पति से बात न करे, लेकिन छात्रा नहीं मानी। बात बढ़ने पर हुआ विवाद महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति के मोबाइल में छात्रा से बातचीत के कॉल रिकॉर्ड देखे थे। इसी कारण वह छात्रा को समझाने आई थी, लेकिन बात बढ़ने पर विवाद हो गया। महिला का पति क्या करता है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ……………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… लड़की छेड़ने पर नशेड़ी को उठाकर-पटका, चप्पल से पीटा: बिलासपुर में घुमने निकले छात्रों ने की पिटाई; लड़कियों पर कमेंट किया था बिलासपुर में कुछ नशेड़ी युवकों और छात्रों के बीच मारपीट हुई है। छात्रों ने मिलकर एक नशेड़ी को खूब मारा। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 3 लड़कों ने युवक को बार बार उठाकर जमीन पर पटका और उसे चप्पल से पीटा। जिसके बाद वह घायल हालत में वहीं पड़ा रहा। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
