कोरबा जिले के लैंगा गांव में पति पत्नी की लाश एक ही कमरे में मिली है। पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला और उसके गले पर मंगलसूत्र धंसे होने के निशान थे। वहीं पति का शव रोशनदान ने लटका मिला। पड़ोसियों का कहना है, दंपती आए दिन शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करते रहता था।