रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग में सैकड़ो उद्योग है। कोयला खदान भी है। जिनमें प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन हर घंटे वाहनों रेलमपेल हालत में चलते है।इसके अलावा कई ब्लैक स्पाट भी है।यह दुर्घटना स्थल भी अंधा मोड़ की तरह है। देखा जाए तो रायगढ़ से घरघोड़ा तक दर्जन भर ब्लैक स्पाट है । इनमें लगातार हादसे हो रहे है।