पत्नी से नाराज पति हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ा:कोरबा में शराब पीने के लिए 500 मांगे, नहीं दिए तो किया हंगामा

0
28

कोरबा में मानिकपुर चौकी क्षेत्र की दादर बस्ती में उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में दूध एक युवा हाई टेंशन टावर के लगभग 60 फीट पर ऊपर चढ़ गया। करन देंदे टावर पर चढ़कर पत्नी और लोगों को आवाज दे रहा था कि उसे 500 रुपए शराब पीने के लिए नहीं दिए तो वह टावर से नीचे कूदकर जान दे देगा। लोग उसे मनाते रहे, कोई 500 देने की बात कहता तो कोई शराब लाकर पिलाने की बात कहता। इसके बाद भी ड्रामा लगभग 1 घंटा तक चलता रहा। इस बीच उसकी मां भी मौके पर पहुंची। युवक और ऊपर चढ़ने लगा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मानिकपुर चौकी पुलिस को दी। जहां चौकी प्रभारी नवीन पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह युवक को समझाकर नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था। इससे पहले भी शराब पीने के बाद घर पर और बस्ती में हंगामा मचा चुका है। उसकी हरकत से घर वाले भी परेशान है, लेकिन इस बार टावर पर चढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here