छत्तीसगढ़ के रायपुर में पत्नी से लड़ाई के बाद युवक बियर पीने चले गया। बियर पीकर आरंग स्थित महानदी में मिट्टी के टीले पर सो गया था। जब उसकी नींद खुली तो पानी का लेवल बहुत बढ़ चुका था। उसने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। उसने चिल्लाकर लोगों से मदद मांगी। पुलिस और SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का रेस्क्यू किया है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 7 बजे कुछ लोग घूमते हुए महानदी के किनारे ब्रिज के नीचे पहुंचे। उन्होंने मिट्टी के टीले में बैठे एक युवक को देखा। वह लोगों से चिल्ला कर मदद मांग रहा था। पानी का लेवल बढ़ने से वह बीच में फंस गया। लड़कों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने SDRF से युवक के रेस्क्यू के लिए संपर्क किया। देखिए रेस्क्यू की तस्वीरें… ब्रिज से रस्सी के सहारे रेस्क्यू रेस्क्यू टीम युवक को बचाने के लिए रस्सी के सहारे ब्रिज से नीचे उतरी। अंधेरा होने की वजह से युवक की लोकेशन देखने में कठिनाई आ रही थी। नीचे युवक को रस्सी से बांधा गया। फिर क्रेन के सहारे युवक को ऊपर खींचा गया। इस तरह युवक का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी ट्रैफिक को भी मैनेज करते रहे। बियर पीकर सो गया था युवक पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता चला कि, युवक हेमंत (47) महासमुंद का रहने वाला था। उसका घरेलू बात पर अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गया। फिर महानदी में ब्रिज के नीचे बने मिट्टी के टीले में जाकर बैठ गया। युवक ने बियर पी फिर उसकी आंख लग गई। वह टीले पर ही सो गया। डैम का गेट खुलने से पानी का लेवल बढ़ा बुधवार को दिन भर बारिश होने की वजह से निसदा डैम में वाटर लेवल बढ़ने से गेट खोला गया। जिससे महानदी का भी वाटर लेवल बढ़ गया। युवक जिस जगह पर सोया था उसके चारों तरफ पानी आ गया। जब उसकी नींद खुली तो उसने लोगों से मदद मांगी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।