पन्ना के शासकीय हीरा कार्यालय में जारी नीलामी में गुजरात के जिनेश ने 97.56 लाख रुपये में 16.10 कैरेट का हीरा खरीदा। पहले दिन का 19.22 कैरेट का हीरा 93.79 लाख में बिका था। शुक्रवार को 32 कैरेट का हीरा नीलामी का आकर्षण होगा, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है।