परीक्षा पे चर्चा 2025 के चौथे एपिसोड में आज सोनाली सबरवाल, रेवंत हिमातसिंका और रुजुता दिवेकर बच्चों से बात कर रहे हैं। तीनों बच्चों को हेल्दी ईटिंग और क्वालिटी स्लीप के टिप्स दे रहे हैं। ये शो सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है। पिछले एपिसोड में गौरव और दीपिका ने बताए टेक्नोलॉजी के टिप्स
शो के तीसरे एपिसोड में टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी और आंत्रप्रेन्योर राधिका गुप्ता ने बच्चों से बात की। 20 मिनट के शो में उन्होंने बच्चों को टेक्नोलॉजी का पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करने के कई टिप्स दिए। इनमें से 5 खास बातें रहीं- दीपिका ने बच्चों को दिए थे मेंटल हेल्थ के टिप्स 12 फरवरी को एक्ट्रेस और मेंटल हेल्थ एडवोकेट दीपिका पादुकोण ने बच्चों से बात की थी। दीपिका ने कहा, ‘स्ट्रेस फील होना जीवन का हिस्सा है, इसे हम हैंडल कैसे करते हैं, ये मैटर करता है।’ 10 फरवरी को PM मोदी ने की थी परीक्षा पे चर्चा परीक्षा पे चर्चा 2025 की शुरुआत 10 फरवरी को प्रधानमंत्री के बच्चों के साथ बातचीत से हुई थी। PM ने 1 घंटे के अपने शो में बच्चों को एग्जाम वॉरियर बनने के 9 टिप्स दिए थे। 8 एपिसोड में होगा पूरा इवेंट इस साल पूरा प्रोग्राम 8 एपिसोड में है। इसमें अलग-अलग फील्ड के 12 सेलिब्रिटीज के अलावा UPSC, CBSE और JEE क्लियर करने वाले टॉपर्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।