पाकिस्तानी रक्षामंत्री बोले- तालिबान के फैसले दिल्ली से हो रहे:भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा, उकसाया तो सैन्य कार्रवाई करेंगे

0
3

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तालिबान के फैसले दिल्ली में लिए जा रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान पर भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ने का आरोप लगाया। जियो न्यूज से बातचीत में आसिफ ने तालिबान से हुए सीजफायर पर कहा, मुझे शक है कि यह सीजफायर टिक पाएगा, क्योंकि अफगान तालिबान को दिल्ली से सहयोग मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को उकसाया तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी। आसिफ ने कहा कि हमारे पास जवाब देने की पूरी क्षमता है। अगर उन्होंने युद्ध का दायरा बढ़ाया, तो हम हमला करेंगे। लेकिन हम बातचीत के लिए भी तैयार हैं। पाकिस्तानी टैंकों की लूट को अफवाह बताया पाकिस्तानी मंत्री ने तालिबानी लड़ाकों के टैंक लूटे जाने को भी अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि तालिबानी लड़ाके जिस मॉडल की टैंक पर दिखाई दे रहे हैं, वह पाकिस्तान का नहीं है। मुझे पता नहीं उन्होंने यह टैंक कहां से लिया है… किसी कबाड़ी से लिया है या पुराने जमाने का टैंक चला रहे हैं। वे फेक तस्वीरें बना कर या वीडियो बना कर दिखा रहे हैं। आसिफ ने कहा कि काबुल की तरफ से लगातार झूठ बोला जा रहा है, वे प्रॉक्सी वॉर लड़ रहे हैं। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान जाने वाले ट्रकों पर रोक लगाई तालिबान से विवाद के बीच पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए ट्रांजिट ट्रेड सुविधा रोक दी है। इसके चलते अफगानिस्तान व्यापार के लिए पाकिस्तानी जमीन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इस फैसले के बाद कराची और पोर्ट कासिम से अफगानिस्तान जाने वाले ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। जो कंटेनर पहले से लोड होकर रवाना हुए थे, उन्हें भी बंदरगाहों पर उतार दिया गया है। पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) के आदेश के मुताबिक, क्वेटा और पेशावर के कस्टम स्टेशन अब अतिरिक्त कंटेनरों को संभालने की स्थिति में नहीं हैं। सभी अफगान ट्रांजिट गेट पास रद्द कर दिए गए हैं और नए कंटेनरों की ढुलाई रोक दी गई है। अफगानिस्तान समुद्र से दूर है और अपने व्यापार के लिए पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करता है। अफगान ट्रांजिट ट्रेड के तहत कराची से रोजाना सैकड़ों ट्रक अफगानिस्तान की ओर रवाना होते थे। PAK- तालिबान में 48 घंटे का सीजफायर पाकिस्तान और तालिबान में बीते एक हफ्ते से जारी संघर्ष के बाद बुधवार शाम 48 घंटे के लिए सीजफायर पर सहमति बनी। बुधवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल समेत कंधार के स्पिन बोल्डक में हवाई हमले किए। इन हमलों में लगभग 15 लोग मारे गए, जबकि 100 से ज्यादा घायल हुए। जवाब में तालिबान ने भी पाकिस्तान के पेशावर में ड्रोन अटैक किया। इस हमले में एक प्लाजा के कमरे को निशाना बनाया गया है। दावा किया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल खुफिया गतिविधियों के लिए एक सीक्रेट ऑफिस के तौर पर किया जा रहा था। —————————- पाक-अफगान संघर्ष से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पाकिस्तानी सैनिकों की पैंट तक ले गए तालिबान लड़ाके:संघर्ष में जीत के तौर पर दिखाया; अफगान नागरिक बोले- PAK को मुंहतोड़ जवाब देंगे अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाके पाकिस्तान पर जीत का जश्न मना रहे हैं। BBC के पत्रकार दाउद जुनबिश ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें तालिबान लड़ाके पाक सैनिकों की पैंट और हथियार बीच चौराहे पर दिखाते नजर आए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here