पाकिस्तान और अफगानिस्तान 9 अक्टूबर से जारी संघर्ष को रोकने के लिए शनिवार को तत्काल सीजफायर पर राजी हो गए है। इसका ऐलान कतर के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर किया। बयान के मुताबिक, कतर और तुर्किये की मध्यस्थता में दोहा में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बातचीत हुई। इसमें दोनों पक्षों ने तत्काल सीजफायर लागू करने पर सहमति जताई। साथ ही सीमा पर स्थायी शांति और स्थिरता लाने के व्यवस्था बनाने पर भी बात हुई। बयान में कहा गया है, दोनों देशों ने अगले कुछ दिनों में फॉलो-अप मीटिंग करने पर भी सहमति जताई है, ताकि संघर्षविराम को टिकाऊ बनाया जा सके कतर ने इस समझौते को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता बताया और उम्मीद जताई कि इससे पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तनाव कम होगा और क्षेत्र में स्थायी शांति की नींव पड़ेगी। पाकिस्तानी हमले में 3 क्रिकेटरों समेत 17 लोग मारे गए पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की थी। इस हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें तीन अफगान क्रिकेटर भी शामिल थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमले उर्गुन और बर्मल जिलों के रिहायशी इलाकों में हुए। इससे पहले दोनों देशों के बीच 15 अक्टूबर, बुधवार को 48 घंटे का सीजफायर हुआ था, जो शुक्रवार शाम 6 बजे खत्म हुआ। इसे आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई थी। लेकिन कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने हमला कर दिया। पाकिस्तानी हमलों से अफगानिस्तान में अब तक 37 मौतें UN के मुताबिक पाकिस्तानी हमलों में इस हफ्ते अफगानिस्तान के 6 प्रांतों में 37 नागरिक मारे गए और 425 घायल हुए। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर नागरिक इलाकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि उसने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। ——————————– ये खबर भी पढ़ें…. PAK रक्षामंत्री बोले- अफगानी हमारे देश से वापस जाए: हमारी जमीन 25 करोड़ पाकिस्तानियों के लिए; उन लोगों को भारत पाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर अफगानिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान में रहने वाले सभी अफगानों को अपने देश वापस जाना होगा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के साथ पुराने रिश्तों का दौर खत्म हो गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…