पाकिस्तान ने शुक्रवार को फिर से अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया है। तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयरस्ट्राइक की। यह इलाका दोनों देशों की बॉर्डर (डूरंड लाइन) के पास है। अफगान न्यूज चैनल टोलो न्यूज के मुताबिक, इन हमलों में अर्गुन और बर्मल जिलों के कई घरों को निशाना बनाया गया। हालांकि अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। दोनों देशों के बीच एक हफ्ते तक चले संघर्ष के बाद बुधवार शाम 48 घंटे के लिए सीजफायर पर राजी हुए थे। इसकी मियाद आज शाम खत्म होने वाली थी, लेकिन इसे आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई थी। एक तालिबान अधिकारी ने समाचार एजेंसी AFP को बताया- पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया और पक्तिका में तीन जगहों पर बमबारी की। अफगानिस्तान इसका जवाब देगा। अफगानिस्तान में लोगों के मारे जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है… पाकिस्तानी हमले से काबुल में स्कूल-घरों को नुकसान पाकिस्तान ने बुधवार दोपहर को भी काबुल शहर के चौथे जिले में हवाई हमला किया। इसमें कई घर तबाह हो गए और एक स्कूल को भी भारी नुकसान पहुंचा। हमले में पास का एक स्कूल भी प्रभावित हुआ। इस स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और करीब 50 क्लासरूम हैं। हमले के समय छात्र घर जा चुके थे, इसलिए जनहानि नहीं हुई। स्कूल के अधिकारी मोहम्मद सादिक ने कहा, आज जब बच्चे और उनके परिवार लौटे और स्कूल की हालत देखी, तो कई की आंखों में आंसू थे। यह एक शैक्षणिक स्थान है, कोई सैन्य ठिकाना नहीं। इस स्कूल का क्या कसूर था? तालिबान ने ड्रोन हमले करने का आरोप लगाया तालिबान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने बुधवार को काबुल पर दो ड्रोन हमले किए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जाद्रान के मुताबिक, ड्रोन ने एक घर और बाजार को निशाना बनाया। इन हमलों में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हैं। UN के मुताबिक पाकिस्तानी हमलों में इस हफ्ते अफगानिस्तान के 6 प्रांतों में 37 नागरिक मारे गए और 425 घायल हुए। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर नागरिक इलाकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि उसने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। पाकिस्तानी रक्षामंत्री बोले- तालिबान के फैसले दिल्ली से हो रहे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को कहा है कि तालिबान के फैसले दिल्ली में लिए जा रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान पर भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ने का आरोप लगाया। जियो न्यूज से बातचीत में आसिफ ने तालिबान से हुए सीजफायर पर कहा, मुझे शक है कि यह सीजफायर टिक पाएगा, क्योंकि अफगान तालिबान को दिल्ली से सहयोग मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को उकसाया तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी। आसिफ ने कहा कि हमारे पास जवाब देने की पूरी क्षमता है। अगर उन्होंने युद्ध का दायरा बढ़ाया, तो हम हमला करेंगे। लेकिन हम बातचीत के लिए भी तैयार हैं। अफगानिस्तान में दो TTP गुट साथ आए अफगानिस्तान में टीटीपी के दो गुटों ने पाकिस्तान के खिलाफ एक होने की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने घोषणा की है कि इसके दो समूह एक हो रहे हैं। इनमें से एक का नेतृत्व कुर्रम जिले के मुफ्ती अब्दुर रहमान कर रहे हैं, और दूसरा खैबर जिले की तिराह घाटी के कमांडर शेर खान हैं। इन दोनों कमांडरों ने टीटीपी के तरफ वफादारी की खसम खाई है। ———————— ये खबर भी पढ़ें… पाकिस्तानी सैनिकों की पैंट तक ले गए तालिबान लड़ाके:संघर्ष में जीत के तौर पर दिखाया; अफगान नागरिक बोले- PAK को मुंहतोड़ जवाब देंगे अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान पर जीत का जश्न मनाया। BBC के पत्रकार दाउद जुनबिश ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें तालिबान लड़ाके पाक सैनिकों की पैंट और हथियार बीच चौराहे पर दिखाते नजर आए। पूरी खबर यहां पढ़ें…