अतिरिक्त लोक अभियोजक देवानंद पांडेय ने बताया कि घटना भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सकलपुर खुटनपारा की है।घटना दिवस 20 मई 2023 को आरोपित जीतलाल (37) उसकी पत्नी मुन्नीबाई तथा बच्चे घर पर ही थे. सुबह पत्नी ने पति से मुंह धोकर नाश्ता कर लेने का आग्रह किया । इसी बात को लेकर पति- पत्नी के बीच विवाद हो गया।