प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आज देश और दुनिया भर से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एक्टर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी। साथ ही अनुपम खेर ने लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई! प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता, और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें। मेरी मां भी आपको ढेर सारा प्यार भेज रही है! वो तो कह रही थी कि उनकी आपसे बात भी करा दूं! आपकी माता जी की अनुपस्थिति में आपको वो आशीर्वाद देंगी! एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनोट ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर बधाई दी। कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, विश्व पटल पर भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। एक्ट्रेस ने पूरे परिवार की ओर से पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने लिखा, हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मोदी जी, मैं पिछले 11 सालों से आपके साथ जुड़ी हूं और हमेशा आपका समर्थन और प्रोत्साहन मिलता रहा है। आपके 75वें जन्मदिन पर मैं, अपने परिवार और अपनी निर्वाचन क्षेत्र मथुरा के लोगों के साथ आपकी अच्छी सेहत और खुशहाली की प्रार्थना करती हूं। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
साउथ इंडस्ट्री के एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जैसे ही श्री नरेंद्र मोदी जी 75वें जन्मदिन के करीब हैं, मैं 2014 में उनसे हुई अपनी पहली मुलाकात को याद कर रहा हूं, यह एक प्रेरणा, दयालुता और जीवन के सबक का पल था। मैं उन्हें उनके अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर नेतृत्व के लिए प्रार्थना के साथ जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।