टॉप न्यूज़ पीएम स्वनिधि योजना : मध्य प्रदेश में पथ विक्रेताओं ने किए 17.60 लाख आवेदन, बैंकों ने 1.89 लाख वापस लौटाए By Krishna - January 26, 2026 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मध्य प्रदेश के 11 जिले ऐसे हैं, जहां पीएम स्वनिधि योजना की स्थिति बेहद खराब है। यहां बैंकों ने 52,574 आवेदन लौटा दिए हैं। जिसके चलते अब छोटे व्यापारियों की दिलचस्पी इस योजना में नहीं रह गई है, जबकि इसकी राशि में भी इजाफा कर दिया गया है।